scorecardresearch

लखीमपुर हिंसा: यूपी सरकार-किसानों के बीच समझौता, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. अब किसानों और सरकार के बीच समझौता हो गया है. इसमें सरकार सभी मृतक किसानों को 45-45 लाख रुपये देगी. वहीं घायलों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे. मामले की न्यायिक जांच होगी. देखें GNT एक्सप्रेस.

The Uttar Pradesh government today announced that a retired High Court judge will probe the Lakhimpur Kheri violence and that it will give Rs 45 lakh compensation to the families of the four farmers killed in the incident. The government will also give Rs 10 lakh to those injured in the violence, said Additional Chief Secretary, Home, Awanish Awasthi. “An agreement has been reached with the farmers. Watch the video for more information.