scorecardresearch

लखीमपुर हिंसा: भारी हंगामे के बीच हिरासत में अखिलेश यादव, देखें

लखीमपुर हिंसा को लेकर हो रही राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. कई नेता लखीमपुर खीरी पहुंच कर मृतकों के परिवारवालों से मिलना चाह रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार सख्त है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश की. लेकिन अखिलेश यादव को पुलिस प्रशासन ने लखीमपुर जाने से रोका, जसके बाद अखिलेश यादव सड़क पर धरना देने बैठ गए. इसके बाद उनको हिरासत में लिया गया. बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. देखें GNT एक्सप्रेस.

The violence, that erupted during a farmers' protest in Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh on Sunday, has sparked widespread outrage. Many political leaders tried to reach Lakhimpur Kheri, but the administration is strict. Amid all the political chaos, Akhilesh Yadav has been detained. Watch the video for more information.