scorecardresearch

यूपी में 5वें चरण का मतदान जारी, लोगों में जोश... पोलिंग बूथ के बाहर दिखी लंबी कतारें

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 5वें चरण का मतदान जारी है. 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थ नाथ सिंह और अरविंद गोप की किस्तम का आज फैसला होगा. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. लोगों में भी बेहद जोश देखने को मिल रहा है. यूपी के प्रतापगढ़ की बात करें तो सुबह से ही यहां लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.

Voting for the 5th phase of the Uttar Pradesh Legislative Assembly is underway. Voting is being held for 61 assembly seats in 12 districts. The fate of Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Siddharth Nath Singh and Arvind Gop will be decided today. Voting has started from 7 am.