मध्य प्रदेश के पन्ना खदानों ने एक बार फिर से 6 मजदूरों की किस्मत बदल दी है. जिला मुख्यालय पन्ना से महज 10 किलोमीटर दूर जारुआपुर गांव में 6 मजदूरों ने पट्टे पर एक छोटी खदान ली थी. बुधवार को इसी खदान में खुदाई के दौरान सुनील कुमार को एक उज्जवल किस्म का हीरा मिला. 6.29 कैरेट के इस हीरे की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इस हीरे को सुनील और उसके पांच साथियों ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. देखें अच्छी खबरें.
6 workers at mines of Madhya Pradesh's Panna have found 6.29 carat diamond worth Rs 30 lakh during the excavation. Watch the video for more such updates.