scorecardresearch

GNT एक्सप्रेस: पितृपक्ष के समापन के साथ आज से महालया की शुरुआत, भक्तों में उत्साह

महालया से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाती है. बंगाल के लोगों के लिए महालया का विशेष महत्‍व है और वह साल भर इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं. महालया के साथ ही जहां एक तरफ श्राद्ध खत्‍म हो जाते हैं वहीं मान्‍यताओं के अनुसार इसी दिन मां दुर्गा धरती पर आगमन करती हैं और अगले 10 दिनों तक यहीं रहती हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार महालया और सर्व पितृ अमावस्या एक ही दिन मनाया जाता है. देखें GNT एक्सप्रेस.

Durga Puja begins from Mahalaya. Mahalaya has special significance for the people of Bengal and they wait for this day throughout the year. Along with Mahalaya, where Shradh ends on one side, according to the beliefs, on this day Mother Durga comes to earth and stays there for the next 10 days. Watch the video for more information.