scorecardresearch

क्या होगा महाराष्ट्र में Uddhav Thackeray सरकार का, बागी हुए शिवसेना के ताकतवर नेता Eknath Shinde

महाराष्ट्र में सियासी संकट गहरा गया है. उद्धव सरकार के दिग्गज मंत्री एकनाथ शिंदे बागी हो गए हैं. 26 विधायकों के साथ शिंदे गुजरात के सूरत में डेरा डाले हुए हैं. उधर, शिवसेना ने शिंदे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और उनको विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि शिंदे की बगावत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायकों की बैठक बुलाई थी. जिसमें 19 से 20 विधायकों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है.

The political crisis in Maharashtra has deepened. Eknath Shinde, a veteran minister of the Uddhav government, has become a rebel. Shinde along with 26 MLAs is camping in Surat, Gujarat. On the other hand, Shiv Sena has taken big action against Shinde and removed him from the post of Legislature Party leader. It is being told that after Shinde's rebellion, CM Uddhav Thackeray had called a meeting of MLAs. In which 19 to 20 MLAs are being claimed to have reached.