आज देशभर में धनतेरस मनाया जा रहा है. इसके साथ ही दिवाली महापर्व की शुरुआत मानी जाती है. कार्तिक महीने की त्रयोदशी को मनाया जाता है धनतेरस. इस दौरान लोग खरीदारी करते हैं और धन, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करते हैं. धनतेरस को धन के देवता कुबेर का दिन माना जाता है.धनतेरस को देवताओं के वैद्य और औषधि के देवता धन्वंतरि की जयंती के रूप में मनाया जाता है. लोग सेहत और आरोग्य के लिए धन्वंतरी की उपासना करते हैं. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Today Dhanteras is being celebrated across the country. Dhanteras is celebrated on the Trayodashi of Kartik month. During this time people shop and wish for wealth, prosperity, and happiness. People worship Dhanvantari for health and well-being. Watch GNT Express.