scorecardresearch

Weather Update: कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में सर्द हवा, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर भारत में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. पिछले कुछ दिनों से जहाँ पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही थी. मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का ज़ोर है. पिछले कई दिनों से बर्फ़ की वजह से तमाम हिल स्टेशन पर सैलानी भी पहुंच रहे हैं. इस बर्फबारी का मज़ा लेने के लिए कारोबारियों के लिए भी. मौसम एक बड़ा तोहफा लेकर आया है. बर्फबारी से कई इलाकों में प्रकृति ने अनोखा श्रृंगार किया है।