scorecardresearch

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों को बांटे गए झंडे

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय किसान यूनियन ने हर ट्रैक्टर तिरंगा अभियान चलाया है. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और किसान 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर एक ट्रैक्टर पर झंडा लगाने का काम करेंगे. इसके लिए राकेश टिकैत ने किसानों और कार्यकर्ताओं के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया. राजस्थान के पाली में मदरसों हर घर तिरंगा योजना के तहत बच्चों को झंडे बांटे गए, जिनको लेकर बच्चो में अपार उत्साह नजर आया. झंडे को हाथ में लेते ही वो लहराने लगे और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. हर घर तिरंगा' अभियान के तहत दिल्ली के सदर बाजार में तिरंगे की मांग बढ़ गई है. विक्रेताओं ने बताया डिमांड में 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

The 'Har Ghar Tiranga' campaign is a part of the 'Azadi ka Amrit Mahotsav' event on the eve of India's Independence Day that will be celebrated on Monday, 15 August 2022. This marks 75 years of India's independence from British rule in 1947.