दिल्ली में आज हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है, इससे प्रदूषण से राहत मिल सकती है. एक हफ्ते के दौरान लगी पाबंदियों से एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन हवा साफ और सेहतमंद होने में समय लगेगा. जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार और बढ़ेगी, जिससे राजधानी को दमघोंटू हवा से निजात मिल सकेगी.
Wind speed is likely to reach 30 Kmph in Delhi today, this can provide relief from pollution. There has been a slight decline in the Air Quality Index due to the restrictions imposed during a week, but it will take time for the air to become clean and healthy. Watch the video to know more.