scorecardresearch

मोदी कैबिनेट ने दी कृषि कानून को रद्द करने की मंजूरी, टिकैट ने कहा- अच्छा कदम

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानून वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होगी. कृषि कानूनों की वापसी को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद धरनास्थल पर पहुंचे टिकैत ने कहा कि- सरकार का ये अच्छा कदम है. टिकैत ने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही हमारे किसान भाई अपने परिवार के साथ होंगे.देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The meeting of the Union Cabinet was held in Delhi under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. The proposal to withdraw all three agricultural laws was approved in the meeting. The process of withdrawing all three agricultural laws will be completed in the winter session of Parliament. Former Punjab Chief Minister Amarinder Singh welcomed the cabinet's decision. He said that we hope that soon our farmer brothers will be with their families. Watch GNT Express.