कल से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में मानसून सत्र का एजेंडा तय होगा. सदन को सुचारु रूप से चलाने पर विचार होगा. सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी मौजूद रह सकते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति रहेगी. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरु होकर 12 अगस्त तक जारी रहेगा. संसद के मानसून सत्र में 24 बिल पेश किए जाएंगे. इसमें वन संरक्षण संशोधन, ऊर्जा संरक्षण संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं.