वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का एक और वीडियो सामने आया है. इस समय ज्ञानवापी परिसर के 3 वीडियो वायरल हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो एक से 2 महीने महीने पुराने हैं. फिलहाल मस्जिद के वजूखाने को सील किया जा चुका है. वजूखाने के बाहर CRPF के दो जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे तैनात रहेंगे. वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को सूचना लीक करने के आरोप में हटा दिया है. वकीलों की हड़ताल के चलते आज निचली कोर्ट में ज्ञानवापी की सुनवाई नहीं होगी. देखें बड़ी खबरें.
Multiple videos of Varanasi's Gyanvapi Masjid are going viral on the internet. According to the sources, these videos are one to two months old. Watch this video for all top updates.