scorecardresearch

PM Modi ने किया द्वारका मेट्रो टनल के मजदूरों से संवाद, कहा- 5G सुविधा विकास में तेजी के साथ सुरक्षा में भी अहम

आज द्वारका मेट्रो टनल के मजदूरों से पीएम ने किया संवाद किया हैं. केंद्र की सरकार ने नवरात्री में एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है. हालांकि कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में की गई है. इसका असर आपकी घरेलू सिलेंडर के दामों पर नहीं पड़ेगा. तेल विपणन कंपनियों ने आज से यानी 01 अक्टूबर से मेट्रो सिटी में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कौटती की है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 37.50 रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती की गई है.

The government at the Center has cut the prices of LPG cylinders in Navratri. However, the reduction has been made in the prices of commercial LPG cylinders. This will not affect the prices of your domestic cylinder. Oil marketing companies have cut the price of 19 kg commercial cylinder in metro city from today i.e. from October 01. According to Indian Oil Corporation Limited, the prices of 19 kg commercial cylinders have been cut by up to Rs 37.50 per unit.