scorecardresearch

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी का एक्शन जारी, राहुल बोले- 'हम सरकार से नहीं डरते, जो चाहे कर ले'

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी का एक्शन जारी है. यंग इंडियन दफ्तर में ईडी जांच कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईडी को हवाला लेनदेन के सबूत मिले हैं. नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संस्थाओं और तीसरे पक्ष में लेनदेन के सबूत मिले हैं. जांच के दौरान ईडी ने दस्तावेजी सबूत बरामद किए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में ईडी की पड़ताल चल रही है. लोकसभा में विपक्ष के हंगामा के कारण कल तक के लिए लोकसभा स्थगित कर दी गई. देखें 3 बजे की बड़ी खबरें.

ED's action is on in the National Herald case. ED is investigating in the Young Indian office. During the investigation, the ED recovered documentary evidence. The ED investigation is going on in the presence of Congress leader Mallikarjun Kharge. Watch the video.