प्रदूषण से जूझती दिल्ली में आज से नई सख्तियां लागू होने जा रही हैं. आज से दिल्ली में सभी स्कूलों में प्राइमरी क्लास तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी. साथ ही आज से पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए सभी आउटडोर गतिविधियों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा प्रदूषण के हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार जल्द ही वाहनों पर ऑड-ईवन फ़ॉर्मुला लागू कर सकती है. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने कुछ और कड़े कदम भी उठाए हैं. आज से दिल्ली में डीजल वाहनों की एंट्री बंद कर गई है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के दफ़्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू कर दिया गया है.
New strictness is going to be implemented from today in Delhi which is battling pollution. From today, all schools in Delhi will have a holiday for children up to the primary class. Also, from today all outdoor activities for children up to class V have been closed for some time.