नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, फिर बीजेपी का समर्थन पत्र लेकर राजभवन पहुंचे, राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र. राजभवन में शपथग्रहण की तैयारी. बीजेपी के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे नीतीश. 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम तक मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते नीतीश. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में हो सकते हैं शामिल. इस्तीफा देने से पहले पहले JDU विधायक दल की हुई बैठक. नीतीश भी हुए शामिल. इस्तीफा देने के बाद विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश. पार्टी विधायक दल की बैठक में नीतीश ने कहा- अब महागठबंधन के साथ रहना मुश्किल है. इसलिए लिया इस्तीफे का फैसला.
Nitish reached Raj Bhavan after meeting with party MLAs in Patna, submitted resignation to the Governor. After resigning from the post of CM, Nitish said- I have resigned. The current government in Bihar is over.