scorecardresearch

मणिपुर में विकास पर गरजे पीएम मोदी, बोले- इस बार के चुनाव से तय होगा आने वाले 25 सालों का भविष्य

मणिपुर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि- बीजेपी सरकार ने मणिपुर में असंभव को संभव बनाया. कांग्रेस ने बंद को भाग्य बना दिया था. कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां आकर संस्कृति की बात करने वाले वापस लौटकर मणिपुर की संस्कृति और पहनावे का मजाक उड़ाते हैं. पीएम ने कहा कि ईस्ट एशिया के साथ कारोबार के लिये मणिपुर भारत का गेटवे है. मोदी ने कहा कि रेल सेवा के जरिये बीजेपी ने देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ा. पीएम मोदी ने युवाओं से वोट की अपील की. मोदी ने कहा कि, इस बार का चुनाव से तय होगा आने वाले 25 सालों का भविष्य. देखें देश की बड़ी खबरें.

PM Modi addresses the rally in Manipur. Attacking the Congress, PM Modi said that those who talk about a culture by coming here, come back and make fun of the culture and dress of Manipur. The PM said that Manipur is India's gateway for trade with East Asia. Watch the video to know more.