देश में आज कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच गया है. इस मौके पर दिल्ली के RML अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए. इसी साल 13 जून को भारत ने 25 करोड़ लोगों को टीका लगाकर पहला कीर्तिमान स्थापित किया था.उससे पहले वैक्सीनेशन की रफ्तार कम थी और टीकाकरण की राह में तमाम दुश्वारियां थीं. लेकिन भारत ने दृढ़ इच्छा दिखाई और आज देश 100 करोड़ तक पहुंच गया. बता दें कि देश में वैक्सिनेशन सफर तीन हजार सेंटर से शुरू हुआ और अब देश में 75 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर है. देखें वीडियो.
Today the figure for corona vaccination in the country has reached 100 crores. On this occasion, a program was organized at RML Hospital in Delhi. In which PM Modi also participated. On June 13 this year, India set the first record by vaccinating 250 million people. Before that, the pace of vaccination was low and there were many difficulties in the way of vaccination. The vaccination journey in the country started from three thousand centers and now there are more than 75 thousand vaccination centers in the country. Watch the video to know more.