scorecardresearch

देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को केंद्र सरकार की बड़ी राहत, अब भारत में ही बनेंगे सेमीकंडक्टर

देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते बड़ा फैसला किया है. अब भारत में ही सेमीकंडक्टर बनेंगे. सरकार की योजना सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्यूफैक्चर के संपूर्ण इकोसिस्टम को स्थापित करने की है. योजना के अंतर्गत 6 साल में 76 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, भारत 75 अरब डॉलर की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग पर पहुंचा. अगले 6 साल में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग के 300 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The Modi government has taken a big decision giving a big relief to the country's automobile sector. Now semiconductors will be made in India itself. The government plans to establish a complete ecosystem of semiconductor and display manufacturing. Under the scheme, the government will spend Rs 76 thousand crores in 6 years. Union Minister Ashwini Vaishnav said India reached $ 75 billion in electronics manufacturing.