scorecardresearch

एक करोड़ बच्चों ने लिखी मन की बात, सुझाव पर किया जाएगा गौर- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिये देश को संबोधित किया. यह इस साल का पहला एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश-विदेश से मुझे एक करोड़ से अधिक बच्‍चों ने अपनी 'मन की बात' भेजी है. इनमें से मैंने कई पोस्‍ट कार्ड पढ़ने की कोशिश की है. बच्‍चों ने अपने संदेशों में स्‍वच्‍छता, आतंकवाद से मुक्‍त‍ि और साक्षरता समेत कई मुद्दों का जिक्र किया है.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation through 'Mann Ki Baat'. This was the first episode of this year. During this, PM Modi said that more than one crore children have sent their 'Mann Ki Baat' to me from the country and abroad.