scorecardresearch

Top News: Kailash Mansarovar Yatra के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आवेदन की प्रक्रिया और खर्च की कैसे मिलेगी जानकारी

भारत सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की घोषणा की है, जो इस साल जून से अगस्त तक होगी। 5 साल बाद श्रद्धालु यह पवित्र यात्रा कर सकेंगे, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। यात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नत्थूला दर्रे से होगी। इसके साथ ही, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही है, जिसके लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, "पद को शोभा बढ़ाएं, सबसे ऊपर हो जनसेवा की भावना"।