scorecardresearch

Pakistan Political Crisis: सुप्रीम कोर्ट में कल दोपहर 12.30 बजे फिर होगी सुनवाई, इमरान ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक

पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच संसद भंग करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. कल दोपहर 12.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. PPP के वकील ने फुल बेंच में सुनवाई की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. अदालत ने कहा- सिर्फ स्पीकर संसद भंग कर सकते हैं. इससे पहले इमरान खान विपक्ष पर हमला करते हुए मुल्क का सौदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विदेशी साजिश के चलते पाक को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष चुनाव से भाग रहा है. कल इमरान अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे. देखें देश की बड़ी खबरें.

The hearing in the Supreme Court on the dissolution of Parliament was postponed Amid the political crisis in Pakistan. Tomorrow at 12.30 pm, the hearing will be held again in the Supreme Court. The court said – that only the speaker can dissolve the parliament. Watch the video to know more.