scorecardresearch

G-7 Summit: जी-7 सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी, कई राष्ट्राध्यक्षों से करेंगे मुलाकात

जर्मनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम आज व्यस्त रहेगा. वह जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठकों में भाग लेंगे और कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. म्यूनिख में पीएम मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि आज से 47 साल पहले डेमोक्रेसी को बंधक बनाने और कुचलने का प्रयास किया गया था. साथ ही, उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत पीछे रहने वालों में नहीं बल्कि औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने वाला है.

PM Modi's program in Germany will be busy today. He will participate in the meetings of the G-7 summit and will meet with several heads of state. Referring to the Emergency in Munich, PM Modi said that 47 years ago today, an attempt was made to hold democracy hostage and crush it. At the same time, he said that the India of the 21st century is not one of the laggards, but the leader of the industrial revolution.