scorecardresearch

पीएम मोदी ने सचिवों को दिया 16 सूत्री संदेश, कहा- रोजगार बढ़ाने को दें प्राथमिकता

पीएम मोदी ने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार बढ़ाने पर प्राथमिकता दें. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को पत्र लिख कर पीएम का संदेश दिया. खाली पद तुरंत भरने के निर्देश दिए. दो अप्रैल को पीएम मोदी की सचिवों के साथ बैठक हुई थी. बैठक के बाद पीएम ने निर्देश जारी किया था. चिट्ठी में लिखा गया,15 अगस्त 2022 तक हर जिले में 75 तालाब बनाने का काम पूरा किया जाए. वहीं आज शाम 4 बजे शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई लौटेंगे. एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत की तैयारी की गई है. देखें देश की बड़ी खबरें.

PM Modi instructed the secretaries to give priority to increasing employment. Cabinet Secretary Rajiv Gauba wrote a letter to all the secretaries regarding employment. Watch the video to know more.