प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकाक पहुंचे हैं. वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद वे श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे, जहां दोनों देशों के बीच रक्षा, सहयोग और अन्य क्षेत्रों में कई समझौतों की तैयारी है. प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका को भारत की मदद से पूरी हुई कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बैंकाक में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं और प्रवासी भारतीयों ने उनका अभिनंदन किया।