प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 120वें मन की बात कार्यक्रम में देश को हिंदू नववर्ष की बधाई दी. कहा- आज का दिन बेहद ही पावन है. जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को किया जागरूक, कहा- प्राकृतिक संसाधनों को पहुंचाना है अगली पीढ़ी तक. पैरागेम्स को भी बढ़ावा देने की प्रधानमंत्री मोदी ने कही बात. बोले- खेलो इंडिया पैरागेम्स में दिखा खिलाड़ियों का जज्बा. फिट इंडिया कार्निवाल पर बोले पीएम मोदी, कहा- इसका एक ही लक्ष्य Fit रहना और Fitness को लेकर जागरूकता फैलाना. पीएम मोदी ने बच्चों को गर्मियों की छुट्टी को लेकर दिया संदेश...कहा- इस वक्त को अपने हुनर को निखारने में लगाएं.