scorecardresearch

'प्रधानमंत्री संग्रहालय' के उद्घघाटन पर बोेले पीएम मोदी, हर सरकार की साझा विरासत है म्यूजियम

दिल्ली में पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री संग्राहलय' का उद्घघाटन किया. यहां देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी खास जानकारी मिलेगी. प्रधानमंत्री संग्रहालय के विंडो पर पहुंचकर खुद मोदी ने पहला टिकट खरीदा. पीएम ने अंदर में संग्रहालय का मुआयना किया. बता दें कि दिल्ली में नेहरू संग्रहालय के बगल पीएम म्यूजियम है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्रियों की दुर्लभ तस्वीरें मौजूद हैं. संग्रहालय तैयार करने में 271 करोड़ रुपये लगे हैं. साल 2018 में इसे मंजूरी मिली थी, जिसके बाद चार साल के भीतर ये बनकर तैयार हो गया. जिस तीन मूर्ति भवन की पहचान अब तक नेहरू मेमोरियल म्यूजियम से थी, अब वो प्रधानमंत्री संग्रहालय के तौर पर जाना जाएगा. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

PM Modi inaugurated the 'Pradhan Mantri Sangrahalaya' in Delhi. Here you will get special information related to every Prime Minister of the country. Watch the video to know more.