scorecardresearch

यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी की सौगात, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया उद्धाटन

यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात दी है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 341 किलोमीटर लंबा है. इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी. 36 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हो गया. उद्धाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए यूपी के लोगों को बधाई दी. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Before the UP elections, PM Modi has given the gift of Purvanchal Expressway to the people of Uttar Pradesh. Purvanchal Expressway is 341 km long. 22 thousand 497 crore rupees have been spent in making it. Prime Minister Modi had laid the foundation stone of this expressway from Azamgarh in July 2018. Completed and ready in a record time of 36 months.