scorecardresearch

पीएम मोदी ने किया बायो CNG प्लांट का उद्घाटन, कहा- पशुपालकों की भी आमदनी बढ़ेगी

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर में बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बायो सीएनजी प्लांट से एक नई गति मिलेगी और पशुपालकों की भी आमदनी बढ़ेगी. किसानों के लिए सरकार ने नई पहल की है. किसानों को अब ड्रोन मुहैया कराया जाएगा. इसकी मदद से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होगा. पीएम मोदी अफगानिस्तान से आए हिंदु-सिखों के प्रतिनिधि मंडल से मिले. प्रधानमंत्री आवास पर यह औपचारिक मुलाकात हुई.

PM Modi has inaugurated Bio CNG Plant in Indore through video conferencing. On this occasion, PM Modi said that the Bio-CNG plant will give a new impetus and the income of livestock farmers will also increase. The government has taken a new initiative for the farmers. Drones will now be provided to farmers. With the help of this, insecticides will be sprayed. PM Modi met the delegation of Hindu-Sikhs from Afghanistan. This formal meeting took place at the Prime Minister's residence.