scorecardresearch

Today Top News: आज Maharastra दौरे पर PM Modi, Mumbai में Global Fintech Fest में हुए शामिल... देखिए आज की बड़ी खबरें

Today Top News: आज पीएम मोदी (PM Modi) महाराष्ट्र दौरे (Maharashtra Visit) पर हैं. उन्होंने मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटैक फेस्ट (Global Fintech Fest) में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने कहा कि पहले लोग सवाल करते थे. गांवों में दूर संचार सेवा और बैंकिंग सेक्टर का नहीं है विस्तार, फिर भारत में कैसे होगी फिनटैंक क्रांति? आज बैंक हर भारतीय के मोबाइल का हिस्सा, कुछ ही मिनटों में घर बैठे खुल रहे हैं डीमेट एकाउंट. घर बैठे छात्र ऑन लाइन कर रहे हैं पढ़ाई. ये फिनटैक क्रांति से संभव हुआ.