प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में हिंसा पीड़ितों से न्याय का वादा किया और कहा कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, "न्याय जरूर होगा". सुरक्षा बल आतंकवादियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए उनके घर ध्वस्त कर रहे हैं, अब तक 10 मकान ध्वस्त किए जा चुके हैं. उधर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुज़फ़्फ़राबाद में बाढ़ आई है, जिसे पाकिस्तानी मीडिया भारत द्वारा सिंधु जल संधि के तहत झेलम में पानी छोड़ने से जोड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से राहत के आसार हैं.