scorecardresearch

पांचवी बार केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे पीएम मोदी, चार सौ करोड़ की नई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दर्शन को पहुंचे हैं. मोदी का ये पांचवां केदारनाथ दौरा है. आज प्रधानमंत्री चार करोड़ की नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इससे मोदी 2018 मे दिवाली के अवसर पर केदारनाथ गए थे, जहां उन्होंने यहां की एक गुफा में ध्यान भी लगाया था, जिसके बाद से अब बड़ी तादाद में लोग इस गुफा में ध्यान लगाने आने लगे हैं.

Prime Minister Narendra Modi on Friday reached Kedarnath.This is Modi's fifth Kedarnath tour. Today the Prime Minister will inaugurate projects worth four hundered crores. Due to this, Modi had gone to Kedarnath on the occasion of Diwali in 2018, where he also meditated in a cave here, after which a large number of people have started coming to this cave to meditate.