मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य... पीएम मोदी ने बचपन के दिनों को किया याद, कहा- बचपन में गरीबी के बावजूद महसूस नहीं हुई कठिनाई, बचपन में बिना जूते पहने जाता था स्कूल...जितना था उसी में मस्ती से रहता था. पीएम मोदी ने माता-पिता के संघर्षों के बारे में की बात, बोले- हमारी मां और पिताजी करते थे बहुत परिश्रम, पिता जी के जीवन में था बहुत अनुशासन. पीएम मोदी ने कहा- कठिनाइयां भी कसौटी के लिए हैं, जीवन में धैर्य की जरुरत, शॉर्टकट नहीं चलता.