बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताते हुए कहा, "आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, आतंकियों की कमर तोड़कर रखेंगे, उनकी जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है." इस अवसर पर उन्होंने बिहार को लगभग 13,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें नई ट्रेनें और आवास योजना के लाभार्थियों को घर शामिल हैं. वहीं, पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.