प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. वे जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र मंतारा का दौरा करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जूनागढ़ में गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद लेंगे. दोपहर में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से गुजरात में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है.