प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस रवाना हुए. शाम को प्रेसिडेंट मैक्रों के साथ मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर होगा. पीएम मोदी AI समिट में शामिल होंगे. राफेल डील पर भी बात हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी का ये छठा फ्रांस दौरा है. वहीं तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली फ्रांस यात्रा. 12 फरवरी तक फ्रांस के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका के लिए रवाना होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में ये पीएम मोदी की पहली US यात्रा.