वायनाड(Wayanad) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दर्द छलका. पीएम(PM Modi) ने कहा- ये त्रासदी(Tragedy) सामान्य नहीं. सैकड़ों परिवारों के सपने उजड़ गए. वायनाड में राहत कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. इस बैठक में केरल के सीएम पिनरई विजयन(Kerala CM Pinarayi Vijayan) समेत आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वायनाड दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) सबसे पहले जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला गए. इस स्कूल में 582 छात्र थे, जिनमें से 27 लैंडस्लाइड के बाद लापता हैं.