पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल में परमाणु हमले में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि. हिरोशिमा विक्टिम्स मेमोरियल सेनोटाफ में की पुष्पांजलि अर्पित. पीस ऑफ म्यूजियम का भी किया दौरा. पीएम मोदी के जापान दौरे का आज पहला चरण होगा खत्म. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. हिरोशिमा में पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय वार्ता. व्यापार, आर्थिक साझेदारी बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा.
PM Modi paid tribute to the people who lost their lives in the atomic attack at the Hiroshima Peace Memorial. Wreath laying at the Hiroshima Victims Memorial Cenotaph. Also visited the Peace of Museum.