आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा. प्रदेश को देंगे सात हजार पांच सौ करोड़ की सौगात. एमपी के झाबुआ से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनावों का शंखनाद. जनजातीय महासम्मेलन में होंगे शामिल. आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश. पिछड़ी जनजातियों की लगभग 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त बाटेंगे पीएम. टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री. करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से बनकर होगा तैयार. पीएम मोदी रेल और सड़क परियोजनाओं की भी देंगे सौगात. 'नल जल योजना' का भी होगा शुभारंभ.
Prime Minister Narendra Modi's visit to Madhya Pradesh today. Will give a gift of seven thousand five hundred crores to the state. PM Modi will announce Lok Sabha elections from Jhabua in MP. Will participate in the Tribal Conference.