मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली एनसीआर वालों की राहत की खबर है. हवा तेज चलने से दिल्ली एनसीआर पर छाए धुएं छट सकते हैं. दिवाली के अगले दिन दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर से बढ़कर खतरनाक वाली श्रेणी में पहुंच गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई का आंकड़ा दिल्ली में 500 और नोएडा में 600 के पार चला गया था. डॉक्टरों ने दिल्ली के लोगों से की घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को खास ध्यान रखना होगा. ऐसी ही बड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए जीएनटी एक्सप्रेस.
There is a relief for the people of Delhi NCR from the Meteorological Department. Due to strong wind, the smoke over Delhi NCR can dissipate. The pollution level in Delhi-NCR has increased from severe to dangerous on the next day of Diwali. The Air Quality Index (AQI) figure had crossed 500 in Delhi and 600 in Noida. The doctors appealed to the people of Delhi not to come out of their homes, saying that the elderly and children will have to take special care. Watch GNT Express to know more such big news.