scorecardresearch

G-7 Summit: आज से 6 दिनों के विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

आज से प्रधानमंत्री मोदी 6 दिनों के विदेश दौरे पर हैं. जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शिखर सम्मेलनों में दुनियाभर के 24 से ज्यादा नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात होगी, जिसमें द्विपक्षीय बैठकों का भी प्लान है. जापान के होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल होंगे और उनका जापान दौरा 19 से 21 मई तक रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से मुलाकात करेंगे.

From today Prime Minister Modi is on a 6-day foreign tour. Will participate in more than 40 programs in Japan, Papua New Guinea and Australia. PM Modi will meet more than 24 world leaders in the summits, in which bilateral meetings are also planned. PM Modi will participate in the upcoming summit of Japan and his visit to Japan will be from 19 to 21 May. During this, PM Narendra Modi will meet the Prime Minister of Japan Kishida Fumio.