प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 85वें और साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम में लोगों से किया संवाद. बोले -आज बापू की शिक्षा को याद करने का दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है. पीएम ने कहा भ्रष्टाचार देश में दीमक का काम करता है. देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है.
Prime Minister Narendra Modi today interacted with the people in his 85th and first Mann Ki Baat program of the year 2022. Said - Today is the day to remember Bapu's teachings. PM Modi said that the country is re-establishing its national symbols through these efforts in the Amrit Festival of Independence. The PM said that corruption acts as a termite in the country. To make the country corruption free.