प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) आज 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' (ISpA) का डिजिटल रूप से शुभारंभ किया. यह एसोसिएशन मुख्य रूप से भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्य नीतियों के बारे में परामर्श देने के साथ ही अन्य अनेक क्रियाकलापों का संचालन भी करेगी. बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISpA) अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है. इस ISpA का प्रतिनिधित्व प्रमुख घरेलू और वैश्विक निगमों द्वारा किया जाता है, जिनके पास अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकियों में उन्नत क्षमताएं मौजूद हैं. देखें GNT एक्सप्रेस.
Prime Minister Narendra Modi today digitally launched the 'Indian Space Association' (ISpA). This association will mainly advise on various strategies for promoting India's space programs, as well as conduct many other activities. Watch the video to know more.