scorecardresearch

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट जाएंगे पीएम मोदी, देश की बड़ी खबरों पर एक नजर

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट जाएंगे पीएम मोदी. साथ ही 30 जनवरी मार्ग में शाम 5 बजे भजन में शामिल होंगे पीएम. प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए आज फिर करेंगे लोगों से संवाद. सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा पीएम का कार्यक्रम. प्रधानमंत्री मोदी 2022 में पहली बार देशवासियों से करेंगे मन की बात. साथ ही यह मन की बात कार्यक्रम का 85वां एपिसोड होगा.

Prime Minister Narendra Modi will visit Rajghat on the death anniversary of Mahatma Gandhi. Along with this, PM will join the hymn on 30 January Marg at 5 pm. PM Modi will again interact with the people today through Mann Ki Baat program.