scorecardresearch

श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन जारी, सोशल मीडिया पर भी बैन

आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में कर्फ्यू के बीच विरोध प्रदर्शन हो रहा है. राष्ट्रपति ने जनता को आगाह करते हुए सभी को सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने को कहा है. श्रीलंका में सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर बैन लगा दिया है. फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप आउट ऑफ सर्विस हो चुके हैं. भारत ने श्रीलंका को चालीस हजार मिट्रिक टन डीजल भेजा है. श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त ने ये खेप सौंपी है.

Amidst the economic crisis, protests are taking place in Sri Lanka amid curfew. While warning the public, the President has asked everyone to avoid going to public places. Social media platforms have been banned in Sri Lanka. Facebook, Twitter, WhatsApp are out of service. India has sent forty thousand metric tons of diesel to Sri Lanka. The consignment has been handed over by the High Commissioner of India to Sri Lanka.