scorecardresearch

पंजाब कांग्रेस में 'सिद्धू मॉडल' पर घमासान, जिला यूनिटों के गठन पर कलह

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर जिला यूनिटों के गठन पर कलह की खबरें हैं. नवजोत सिंह सिद्धू और CM चन्नी ने राहुल गांधी से मीटिंग की. वहीं सुनील जाखड़ राहुल से मुलाकात कर लौट गए. खबर के मुताबिक सिद्धू ने अपने लेवल पर जिला प्रधानों के नाम तय कर पार्टी हाईकमान को भेजे. कांग्रेस के कुछ MLA और Senior नेताओं में इस बात को लेकर नाराजगी है. राहुल गांधी ने सिद्धू, CM चन्नी, सुनील जाखड़ और हरीश चौधरी को दिल्ली तलब किया और चारों से मुलाकात की. सिद्धू पर अपने नवासी नेताओं को adjust करने का आरोप है. Senior नेताओं की नाराजगी के बाद आलाकमान ने लिस्ट रोक दी है, तो वहीं लिस्ट रुकने पर फिर सिद्धू नाराज हो गए.

There are reports of discord in Punjab Congress once again over the formation of district units. Navjot Singh Sidhu and CM Channi held a meeting with Rahul Gandhi. At the same time, Sunil Jakhar met Rahul and returned. According to the news, Sidhu fixed the names of the district heads at his level and sent them to the party high command. There is resentment among some MLAs and senior leaders of Congress about this. Rahul Gandhi summoned Sidhu, CM Channi, Sunil Jakhar, and Harish Chaudhary to Delhi and met all four.