कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और त्योहारी सीजन में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा हावड़ा से रक्सौल और गोरखपुर से सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन निर्णय लिया गया है. पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ बंगाल के यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.
The festive season is starting in a few days and there is a lot of rush in the trains during the festive season. In view of the possible extra rush of passengers during the Puja, Indian Railways has decided to operate Puja Special train between Howrah to Raxaul and Gorakhpur to Sealdah. With the operation of Puja special trains, there will be a lot of convenience for the passengers of Uttar Pradesh and Bihar as well as Bengal.