scorecardresearch

Rajasthan में कड़ाके की सर्दी ने तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का सितम जारी है, ठंडी हवाओं और गिरते पारे से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. वहीं, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाको में भारी बर्फबारी हो रही है. कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य के करीब है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री नीचे है, वहीं गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान माइनस छह डिग्री पहुंच गया है. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

The temperature is continuously falling across the country. The mountains and high-altitude areas are covered with a white sheet of snow. Meanwhile, Rajasthan's winter broke 19 year record. Watch this video for more such updates.