scorecardresearch

RBI की MPC ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी पर रहेगा बरकरार! देखें GNT एक्सप्रेस

RBI की MPC ने ब्याज दरों में कोई नया बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट पहले की तरह 4 फीसदी पर बरकरार रहेगा. वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35 परसेंट और CRR भी 4 फीसदी पर बने रहेंगे. एमपीसी के सभी 6 सदस्यों ने ब्याज दरें ना बदलने के पक्ष में वोट दिया है. RBI ने महंगाई दर का अनुमान भी घटाया है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das announced the new monetary policy on Wednesday. Declaring an accommodative monetary policy stance, the RBI governor informed that the repo rate would remain unchanged at 4 percent for the eighth straight time. Watch GNT Express.